06/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

जिला नेत्र निवारण एवं लघु वेतन कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ।

सरदारपुर/धार। (योगेश गवरी) शुक्रवार को नगर रिगनोद मे जिला नेत्र निवारण समिति धार लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला धार के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद पर रखा गया। जिसमें 92 मरीजों का नेत्र परीक्षण एस के पाराशर चिकित्सा सहायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर द्वारा किया गया। 53 मरीजों को मोतियाबिंद से ग्रसित पाये गये। 

सभी मोतियाबिंद मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण हेतु जीवन ज्योति नेत्र चिकित्सालय मेघनगर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण हेतु भेजा गया। सभी मरीजों को रहना खाना दवाई निशुल्क दी जावेगी। मोतियाबिंद ग्रसित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर हर्ष पवार जैन द्वारा किया गया।

शिविर का उद्घाटन दंगल दास बैरागी जिला अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ के द्वारा किया गया। उक्त शिविर सौरव बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं शीला मुजाल्दा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सरदारपुर डॉक्टर ऋषभ सतपुड़ा के मार्गदर्शन में रखा गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद के समस्त स्टाफ एवं आशा सहयोगी आशा कार्यकर्ताओं श्री उल्लास पाटीदार बीसी एम एवं पंकज व्यास को ऑर्डिनेटर जीवन ज्योति नेत्र चिकित्सालय मेघनगर का सराहनीय कार्य रहा। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!