12/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Panchayat Sarpanch Secretary's misdeed, uploading blank papers instead of bills

Panchayat Sarpanch Secretary's misdeed, uploading blank papers instead of bills

पंचायत सरपंच सचिव का कारनामा, बिलों की जगह कोरे कागज अपलोड

ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को नहीं पता पंचायत दर्पण पर किस प्रकार से होते हैं बिल अपलोड या फिर किए जाते हैं कोरे कागजों को अपलोड।

सरदारपुर/धार। (सुनील कटारिया) जिले की सरदारपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटलावदिया के मंत्री सरपंच का भ्रष्टाचार चरम पर हैं। क्यों ध्यान नहीं ऐसे कार्यो पर, क्या आंख मीचकर बैठे है जिम्मेदार ???

आपको बता दे की ग्राम पंचायत पटलावदिया पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत दर्पण जैसी महत्वपूर्ण शासकीय ऐप पर ग्राम पंचायत के अंतर्गत किए गए कार्यों के बिल की जगह सिर्फ ब्लैंक पेपर अपलोड कर दिए गए। जबकि पंचायत दर्पण पर पंचायत के द्वारा किए गए कार्यों का संपूर्ण विवरण ग्राम पंचायत के अधिकृत सचिव या यूं कहे की मंत्री द्वारा उसकी खुद की लॉगिन आईडी से कार्य के फोटो एवं बिल अपलोड करना होते हैं।

पोर्टल पर किए सिर्फ कोरे कागज अपलोड —

वहीं कार्य के फोटो तो भगवान ही जाने और बिल की जगह सिर्फ और सिर्फ कोरे कागज अपलोड किए गए। इतना नहीं बिल भी 20000 से लेकर ₹50000 तक के पोर्टल पर बताए गए, जिनकी इंट्री की गई है। इस हिसाब से देखा जाए तो लाखों रुपए का चुना मंत्री और सरपंच जनपद पंचायत को लगा रहे हैं और इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि पंचायत इंस्पेक्टर भी इस प्रकार के फर्जी बिलो के कार्यो को भली भांति जानते हुए भी खुलेआम लूटमारी मचाए हुए हैं।

अधिकारीयों की मिलीभगत का भी अंदेसा —

आपको बता दे की इस प्रकार के कार्यो से एक बड़ा हिस्सा पंचायत इंस्पेक्टर को भी जाता है। इतना ही नहीं जनपद सीईओ की भी डीलिंग होती है चाहे किसी भी कार्य में हो बहुत ही जल्द हम बड़ा खुलासा करेंगे। जिसमें पूर्व प्रभारी CEO का भी लेनदेन इन मामलों में उजागर होगा। 

क्या बोले सरपंच महोदय — ?

इस संबंध में जब ग्राम पंचायत के सरपंच से चर्चा की गई तो सरपंच द्वारा बताया गया कि मुझे नहीं पता है कि किस प्रकार के बिल लगाए गए हैं, आप मंत्री से बात कीजिए। यह सब काम मंत्री करता है।

क्या बोले सचिव महोदय — ??

हमारे संवाददाता के द्वारा जब ग्राम पंचायत के सचिव से संपर्क किया गया, तब ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा पल्ला झाड़ते हुए कहा गया कि मुझे नहीं पता है, ऑपरेटर के द्वारा यह कार्य किया गया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!