20/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कुक्षी/धार। (सन्नी माली) आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप संवेदनशील क्षेत्रों में जिले से रिजर्व पुलिस बल को सभी थानों में भेजा गया है।

आज कुक्षी नगर में पुलिस थाना कुक्षी एवं जिला पुलिस लाइन धार से आए फोर्स के साथ नगर के मुख्य मार्ग पड़ाव, एमजी रोड, बडपुरा, मस्जिद, सिनेमा चौपाटी आदि स्थानों से फ्लैग मार्ग निकाला गया।

Police is already in action mode regarding the upcoming festivals

फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण रूप संपन्न करने के लिए पुलिस अलर्ट है यह संदेश देना रहा।

फ्लेग मार्च के दौरान अनुविभागी अधिकारी पुलिस सुनील गुप्ता एवं थाना प्रभारी राजेश यादव शहीत थाने का बल व जिले से आए बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकल गया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी