madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Police personnel stuck for years are unable to let go of their attachment to police stations

Police personnel stuck for years are unable to let go of their attachment to police stations

सालों से जमे हुए पुलिस कर्मियों से नहीं छूट रहा थाने का मोह

धार। तत्कालीन तबादला सूची के अनुसार पूरे जिले में कई पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

वही देखा जाए तो धार जिले सहित कोतवाली थाने मैं वर्षों से अंगद के पेर की तरह जमें पुलिस कर्मियों का सालों से आज तक कहीं भी तबादला नहीं हुआ है।

आखिरकार इसके पीछे क्या वजह है जबकि नियम अनुसार प्रमोशन के बाद जिला परिवर्तन का नियम होने के बावजूद प्रमोशन होने के बाद भी कई पुलिस अधिकारी धार थाने में ही जमे हुए हैं।

आपको बता दें कि इन लोगों का वर्षों से अभी तक कहीं तबादला नहीं हुआ, यह बात आम जनता को हजम नहीं हो रही है। चाय की चौपाल पर चर्चाएं लगातार सजी हुई है कि कोतवाली थाने में कई पुलिसकर्मी राजनीतिक रसूख और अपने दमखम से जमे हुए हैं।

प्रमोशन के बाद भी वह कोतवाली जैसा मलाईदार थाना छोड़ने को तैयार नहीं है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी