धार। चाइनीज़ मांझा के उपयोग एंव बिक्री को लेकर पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देशन मे एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बदनावर अरविन्द तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सविता चौधरी के द्वारा थाना सादलपुर के क्षेत्र मे दुकानो पर सघन चैकिंग कर आम नागरिकों को चाइनीज़ मांझा के दुष्परिणाम बताते हुए लोगो से इसका उपयोग न करने की अपील की, साथ ही उपस्थित लोगों को चाइनीज़ मांझा के खतरनाक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बताया गया कि यह मांझा न केवल निर्दोष पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है, बल्कि राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और बच्चों के लिए भी गंभीर चोटों और मृत्यु का कारण बन सकता है।
सादलपुर पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा, कि आपका मनोरंजन या आपकी ख़ुशी किसी के घर मैं शोक का कारण न बने ये ध्यान रखना हम सभी का सामाजिक एवं नैतिक दायित्व है।
पुलिस ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे चाइनीज़ मांझा का उपयोग करने से बचें और पारंपरिक सूती धागे का उपयोग करें। साथ ही, जनता से यह अपील भी की गई कि यदि उन्हें कहीं भी चाइनीज़ मांझा बेचते या भंडारित होता दिखाई दे, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जा सके।

ताजा समाचार (Latest News)
भगवा पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे भोजशाला, 23 जनवरी को हो निर्विध्न पूजा
रक्षक ही बन गए भक्षक, पुलिस ही खुद अपराधी बन जाए तो जनता कहां जाएगी
पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, आ रहे हैं भगवाधारी