01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति, नौगांव द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रंगारंग आतिशबाजी के साथ रावण का दहन होगा। किला मैदान पर आयोजित इस समारोह में 51 फीट ऊंचा चारो तरफ घूमता हुआ रावण आकर्षण का मुख्य केंद्र रहता है। साथ ही लगभग 30 से 35 हजार जनसमूह की उपस्थिति इस आयोजन की सफलता का प्रमाण है।

विगत 46 वर्षो से निर्विघ्न रूप से सम्पन्न इस आयोजन की विशेषता यह भी है कि आयोजन का आर्थिक वहन समिति सदस्यों द्वारा ही किया जाता है। बाहर से कभी भी किसी प्रकार का चंदा नहीं उगाया जाता है। इसके अलावा आमंत्रितों के सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था भी रहती है।

पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि का भी सराहनीय सहयोग रहता है।

इस वर्ष आयोजन के मुख्य अतिथि द्वारकाधीश राठोड़, अध्यक्ष राधेश्याम सेन तथा विशेष अतिथि घनश्याम मेरवानी रहेंगे। साथ ही आयोजन समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह डंग, उपाध्यक्ष लोकेश मकवाना, सचिव मनीष भार्गव तथा सहसचिव संजय उपाध्याय सर्वानुमति से चुने गए। संयोजक भगतसिंह चौहान, संरक्षक जगन्नाथ माली, सत्यशील राव पवार, पर्वत सिंह चौहान, कुलदीप सिंह बुंदेला तथा डॉ. श्रीकांत द्विवेदी ने शहर तथा आसपास के नागरिकों से निवेदन किया है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं।

यह जानकारी समिति के मिडिया प्रभारी मनोज चौहान द्वारा दी गई।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी