01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Refused to accept Rs 500 change from Dalit shopkeeper, insulted with casteist slurs

Refused to accept Rs 500 change from Dalit shopkeeper, insulted with casteist slurs

दलित दुकानदार से पांच सो का छुट्टा लेने से किया इंकार, जातिसूचक शब्दों से अपमान

दलित दुकानदार से पांच सो का छुट्टा लेने से किया इंकार, जातिसूचक शब्दों से अपमान, आरोपी को नेताओं का संरक्षण ?

धार। (जमनालाल चौहान) घोड़ा चौपाटी चौराहे पर सोमवार को घटीत घटना ने पूरे शहर में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। नवरात्र उपवास का हवाला देते हुए एक व्यक्ति ने अनुसूचित जाति के व्यापारी राजेश भाई द्वारा दिया गया चेंज लेने से इनकार किया और जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए अपमानित किया।

पूरी घटना प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार —

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नारियल पानी विक्रेता के पास एक ग्राहक ₹500 का नोट लेकर पहुंचा। उसके पास खुल्ला न होने पर बगल की दुकान संचालक राजेश भाई (अनुसूचित जाति) ने सहयोग करते हुए चेंज दिया। लेकिन जब वह चेंज ग्राहक को लौटाया गया, तो उसने टिप्पणी की की “मैं चमार के हाथों का पैसा नहीं लेता, मेरे नवरात्र उपवास चल रहे हैं।”

आरोपि पर सवाल और नेताओं का संरक्षण ?

उक्त मामले में गंभीर आरोप शिवानी होटल मांडव के संचालक जो की 307 का आरोपी एवं पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अत्येंद्र जायसवाल पर लगे हैं। बताया जा रहा है कि जायसवाल लंबे समय से ओछी मानसिकता के साथ दलित समुदाय के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का उपयोग करता आ रहा है। समाजजन आरोप लगा रहे हैं कि वह भाजपा के कई नेताओं का करीबी है और इसी कारण खुलेआम ऐसी हरकतें करता है।

याद रहे, हाल ही में भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती द्वारा भी अनुसूचित जनजाति वर्ग को “वनवासी” कहकर अपमानित करने का मामला तूल पकड़ चुका है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बार-बार गरीब और वंचित तबकों को अपमानित करने वालों को राजनीतिक संरक्षण क्यों मिलता है?

समाज में उबाल – कार्रवाई की मांग —

स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से तुरंत FIR दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब एक गरीब मजदूर वर्ग का व्यक्ति, जो जुटे पॉलिश की छोटी सी दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन रहा है, उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाता है तो यह सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे समाज का अपमान है।

थाने में सामूहिक फरियाद की तैयारी —

फरियादी राजेश भाई ने बताया कि इस घटना के खिलाफ वह बुधवार को सभी समाजजनों को इकट्ठा कर थाने पर आवेदन देंगे और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। समाजजन साफ चेतावनी दे रहे हैं कि यदि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन जैसे कदम उठाए जाएंगे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी