madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। संपूर्ण धार जिले में शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा उपयोग किया जा रहे हैं वाहनों की सघनता से चेकिंग लगातार की जा रही है। उसी कड़ी में दिनांक 8 जुलाई 2024 को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जिला धार हृदेश यादव एवं यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए सरदारपुर अनुभाग के अमझेरा एवं दसई क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के 35 से अधिक वाहनों को चेक किया गया।

RTO and traffic department created a stir

चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस बिना परमिट कुल 04 वाहनों को जप्त किया गया।
साथ ही समस्त वाहनों में परिवहन के दौरान विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा संसाधनों की गहनता से चेकिंग की गई। जिसके अंतर्गत अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर, सेफ्टी विंडो रेलिंग, आपात निकासी द्वार आदि को चेक किया गया।

अन्य वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत 17000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

RTO and traffic department created a stir

धार RTO हृदेश यादव के अनुसार सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। अपूर्ण वैध दस्तावेज के वाहनों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी साथ ही लापरवाही करने वाले स्कूल संचालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

कार्यवाही के दौरान जिला परिवहन अधिकारी हृदेश यादव, सूबेदार रोहित निकम, मधुकर सिसौदिया, प्रदीप, भारत, आरक्षक गंधर्व, आरक्षक नितेश आदि उपस्थित रहे। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी