madhyabharatlive

Sach Ke Sath

दीपावली पर सुरक्षा को लेकर सक्रिय हुई पुलिस — एएसपी पारुल बेलापुरकर ने केसुर में पटाखा बाजार का किया निरीक्षण।

धार। दीपावली के त्यौहार को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारुल बेलापुरकर ने शुक्रवार को सादलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केसुर में स्थित पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया।

आपको बता दें कि दीपावली के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में लोग पटाखे खरीदने पहुंचते हैं, ऐसे में सुरक्षा इंतज़ामों की स्थिति पर उन्होंने बारीकी से नजर डाली। निरीक्षण के दौरान एएसपी बेलापुरकर ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पटाखों की बिक्री केवल निर्धारित स्थलों पर ही की जाए। उन्होंने कहा कि दुकानों में अग्निशमन यंत्र, बालू और पानी की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। साथ ही, बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालो पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

एएसपी ने कहा कि त्योहार के उत्साह में सुरक्षा के प्रति लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। थोड़ी सी असावधानी भी बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है। उन्होंने सादलपुर पुलिस बल को निर्देश दिए कि पटाखा बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार निगरानी रखी जाए, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी की संभावना न रहे।

निरीक्षण के दौरान बदनावर एसडीओपी अरविन्द सिंह तोमर के साथ स्थानीय पुलिस दल भी मौजूद रहा। इस अवसर पर एएसपी बेलापुरकर ने ग्रामीणों और व्यापारियों से अपील की कि दीपावली हर्षोल्लास से मनाएं, लेकिन सुरक्षा और पर्यावरण का ध्यान रखना न भूले।

धार जिले के एकमात्र थोक एवं खेरची विक्रेता हाकिमी ब्रदर्स के यहां भी दोनों दुकानों पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा संसाधनों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संतोष जाहिर किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार से सुरक्षा इंतेजाम होना बहुत आवश्यक है ताकि आम जनता के जान माल की रक्षा की जा सके।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी