08/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Terror of 'illegal hoarding mafia' on Khandwa Road: Administration silent, questions on cleanliness

Terror of 'illegal hoarding mafia' on Khandwa Road: Administration silent, questions on cleanliness

खंडवा रोड पर ‘अवैध होर्डिंग माफिया’ का आतंक: प्रशासन मौन, स्वच्छता पर सवाल

इंदौर। (वायरल खबर) स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में अव्वल आने वाला इंदौर शहर, खंडवा रोड पर अव्यवस्था और अवैध होर्डिंगों के जाल में उलझा हुआ है। वार्ड 77 के तेजाजी नगर क्षेत्र में बिजली के खंभों पर रियल मेकर प्रॉपर्टी ने खुलेआम अवैध होर्डिंग लगा रखे हैं। हैरानी की बात यह है कि तेजाजी नगर थाने के ठीक सामने भी ये अवैध बोर्ड लगाकर प्रशासन को चुनौती दी जा रही है, लेकिन कार्रवाई का नामोनिशान नहीं है।

प्रशासन की अनदेखी, जनता परेशान —

खंडवा रोड पर अवैध होर्डिंग्स न केवल शहर की सुंदरता बिगाड़ रहे हैं, बल्कि राहगीरों और स्थानीय जनता के लिए खतरा भी बनते जा रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार नगर निगम और प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के कानों तक जूं तक नहीं रेंगी।

इंदौर की छवि पर बट्टा —

महाराष्ट्र से आने वाले आगंतुक जब खंडवा रोड से शहर में प्रवेश करते हैं, तो अवैध होर्डिंग और गंदगी देखकर इंदौर की स्वच्छता की छवि धूमिल होती है। यह स्थिति प्रशासन के स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

जनता की मांग: —

तेजाजी नगर के नागरिकों ने महापौर, निगम कमिश्नर और कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अवैध होर्डिंगों को हटाने के साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाने की भी अपील की गई है।

अगर प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो खंडवा रोड की यह गंदगी और अवैध होर्डिंग इंदौर के ‘स्वच्छता ताज’ पर एक बड़ा धब्बा साबित हो सकते हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!