madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। शुक्रवार की देर रात कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले एक निजी होटल के सामने तीन लोगों द्वारा एक गाड़ी मालिक को बेरहमी से लात घुसे और बेल्ट से पीटा गया।

पुलिस के अनुसार राजा एवं रोहित और उनके साथ गजराज नामक व्यक्तियों द्वारा धार के ही प्रतीक नामक लड़के को उसकी गाड़ी स्पीड से चलाने एवं गाड़ी इन लोगों को नहीं चलाने देने की बात पर तीनो आरोपियों द्वारा गाड़ी रोक कर प्रतिक को इतनी बेरहमी से पिटा की उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करना पड़ा।

प्रतीक का उपचार जारी है, उसे लात घुसे एवं बेल्ट से इस प्रकार से पीटा गया कि पूरे शरीर पर बेल्ट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने प्रतीक का मेडिकल करवा कर इन तीनों लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी