धार। लॉ ईन ऑर्डर की ड्यूटी के तहत उर्स की ड्यूटी के लिए धार आए खरगोन में पदस्थ थाना प्रभारी करण सिंह रावत की एक निजी होटल में संदिग्द अवस्था में मौत हो गई। करण सिंह रावत की मौत के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी व थाना प्रभारी कोतवाली दीपक सिंह चौहान मौके पर पहुंचे, वहीं पुलिस की खुफिया एजेंसी जांच करने के लिए मौके पर पहुंची।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि 11 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि निजी होटल में ठहरे TI मृत अवस्था में मिले हैं। उसके बाद पुलिस कप्तान सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पंचनामा बनाकर शव परीक्षण के लिए मृत थाना प्रभारी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस परिवार की मौजूदगी में दिवंगत TI करण सिंह रावत का शव परीक्षण किया गया।
थार कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के द्वारा बताया गया कि अभी किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है, मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस परिवार के लिए थाना प्रभारी का इस प्रकार से मृत पाया जाना एक बड़ी क्षति है। हम सब परिवार के साथ हैं।

ताजा समाचार (Latest News)
वर्दी के पीछे हवस का पुजारी, ASI ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी
स्कूल कर्मचारी ने 10वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
शहर में बढ़ती यातायात अव्यवस्था से लगातार बढ़ती जा रही दुर्घटनाएं