04/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

लाइसेंसी शराब दुकानों पर मूल्य से अधिक में बिक रही शराब।

जिले में संचालित हो रही मन माने ढंग से शराब की दुकान, जहां हो रही शराब विक्रेताओं की मनमानी।

आबकारी अधिकारीयों की जानकारी में होने के बाद भी कार्रवाई नहीं।

धार। (सुनील कटारिया- क्राइम रिपोर्टर, MP&CG) जिले में शराब दुकानों से रेट पर न बेच कर ओवर रेट में बेची जा शराब है। यह कार्य शराब दुकानो के ठेकेदार ओर आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर विवाद होते रहते हैं।

एमआरपी से अधिक में खुलेआम बेची जा रही शराब —

गौरतलब है कि कंपोसिट शराब दुकानो से MRP प्रिंट रेट से अधिक रुपए पर बेची जा रही है, साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी हुई है। वहीं शराब की लगातार मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा, यह मामला विभाग पर सवालीया निशान खड़ा कर रहा है।

विभाग द्वारा इस प्रकार के कृत्य पर कार्रवाई न करना यह साबित करता है कि यह सब आबकारी विभाग के अधिकारियों की जानकारी में हो रहा है। इस कारण से वे शराब दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।

मिलावट होती है —

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन मिलावटी शराब बेचने में भी माहिर हो चुके हैं। देसी शराब के क्वार्टर व बोतल में यह लोग आसानी से उसका ढक्कन खोलकर पानी की मिलावट कर बेच रहे हैं। शराब पीने वाले लोग यह सब जानते हैं, लेकिन झगड़े के डर के कारण यह लोग ज्यादा कुछ बोल नहीं पाते और विरोध किए बिना ही शराब खरीदकर चले जाते हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी