madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The fun was spoilt, the health of the girl students deteriorated during the Independence Day program

The fun was spoilt, the health of the girl students deteriorated during the Independence Day program

रंग में भंग, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान बिगड़ी छात्राओं की तबीयत

धार। जिले के उमरबन जनपद के ग्राम डाबर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्राए अचानक चिल्लाने लगी और घबराने लगी। कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने देखा और फिर एंबुलेंस की सहायता उपचार हेतु स्वस्थ केंद्र भेजा गया। 

The fun was spoilt, the health of the girl students deteriorated during the Independence Day program

डाबर के स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान अचानक बच्चियों को चक्कर आने लगे और घबराने लगी उन्हें देख आसपास बैठी छात्राओं ने शोर मचाना सुरु कर दिया। बच्चियों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि करीब 16 बच्चियों की अचानक से तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अलग-अलग चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया।

कक्षा 10वीं 12वीं की छात्राएं ग्राम डाबर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंची थी। कार्यक्रम के दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी। कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने देखा और फिर उन्हें एंबुलेंस बुलाकर धरमपुरी स्वस्थ केंद्र उपचार हेतु भेजा गया। छात्राओं का इलाज जारी है। दो बालिकाओं को धार रेफर किया गया है।

The fun was spoilt, the health of the girl students deteriorated during the Independence Day program

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मलखान सिंह पटेल और रंजना बघेल मौके पर पहुंच गई हैं। 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण सूर्यवंशी ने बताया की बालिकाएं सब ठीक है। अब खतरे से बाहर है। 

Vehicle rally organized with traffic rules and safety

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी