धार। यूं तो कहने को धार जिले में एक बहुत बड़ा दल एवं बल आबकारी विभाग का है जो लगातार अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर कार्रवाई करने के लिए अधिकृत है। बावजूद इसके धार जिले में शराब व्यवसाय या यूं कहे कि शराब ठेकेदार लगातार अपने लाइसेंसी शराब दुकान से गाड़ियां भर-भर कर ग्रामीण क्षेत्रों में शराब सप्लाई कर रहे हैं जो कि अवैध और अनाधिकृत हैं।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को दो बोतल शराब और एक पेटी बियर से अधिक मात्रा में शराब देने का प्रावधान नही है। इससे अधिक मात्रा में शराब अगर किसी व्यक्ति के पास पाई जाती है तो उस पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाती है।
बावजूद इसके शराब दुकानों से गाड़ियां भर-भर कर खुलेआम ग्रामीण क्षेत्रों में शराब सप्लाई की जा रही है। शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई ना करना आबकारी विभाग की नाकामी को साबित कर रहा है।
आपको बता दे की धार जिले में बिक्री मूल्य से अधिक की कीमत पर शराब बेचने की कई शिकायते है। इसके बावजूद शराब दुकानों से खुलेआम बिक्री मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है।
आखिरकार आबकारी विभाग क्यों नहीं कर पा रहा कार्यवाही —
गौरतलब है कि गत वर्ष शराब दुकानों से बिक्री मूल्य से अधिक की कीमत पर शराब बेची जा रही थी जिस पर आपकारी विभाग के द्वारा बदनावर धार ओर सरदारपुर सहित चार दुकानों पर कार्यवाही की गई थी जिसमें 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया था इसके साथ एक दिन के लिए शराब दुकानों को निलंबित भी किया गया था। आखिरकार इस बार आबकारी विभाग इस प्रकार की कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।
क्या आबकरी विभाग शराब विक्रेताओं की हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है, या फिर एक बड़े लेनदेन के कारण पुलिस और आबकारी विभाग इन शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?