जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने एक किलोमीटर पैदल चलकर किया विद्युत डीपी का उद्घाटन।
जोबट/आलीराजपुर। विधानसभा क्षेत्र के जोबट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम उम्दा के कुंडालिया फलिया में विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विधायक सेना महेश पटेल ने 6 लाख 72 हजार रुपये की लागत से स्थापित विद्युत डीपी का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर की सबसे खास बात यह रही कि विधायक सेना महेश पटेल ग्रामीणों के साथ लगभग 1 किलोमीटर पैदल चलकर उद्घाटन स्थल तक पहुँचीं। उनके इस जनसरोकारपूर्ण और संवेदनशील कदम से ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। विधायक के आगमन पर ग्रामीणों ने ढोल-ढमाकों, पारंपरिक वाद्ययंत्रों और पुष्पवर्षा के साथ आत्मीय स्वागत किया।
वादा निभाना मेरी प्राथमिकता— विधायक सेना महेश पटेल —
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सेना महेश पटेल ने कहा, चुनाव के समय आपने मुझे बिजली और सड़क की समस्या से अवगत कराया था। मैंने आपसे वादा किया था कि इन मूलभूत समस्याओं का समाधान किया जाएगा। आज अपने दो वर्ष के कार्यकाल में कुंडालिया फलिया में विद्युत डीपी लगाकर उस वादे को पूरा किया है। इससे पूर्व पटेल फलिया में भी विद्युत डीपी स्थापित करवाई जा चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कुंडालिया फलिया, भानपुर और नदीधड़ फलिया की सड़क समस्याओं की पूरी जानकारी है और इन सड़कों के निर्माण के लिए आने वाले समय में ठोस कार्यवाही की जा रही है।
भाजपा सरकार पर तीखा हमला —
विधायक सेना महेश पटेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के राज में विकास केवल नाम बदलने तक सीमित रह गया है, जबकि कांग्रेस जनप्रतिनिधि ज़मीन पर उतरकर जनता को वास्तविक लाभ देने में विश्वास रखते हैं।
उन्होंने जिले में कथित गुंडा तंत्र का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक ओर किसान खाद के लिए परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर सत्ता से जुड़े लोग किसानों के हक पर डाका डाल रहे हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि खाद की मांग को लेकर हुए विवाद में एक सेल्समैन के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान का भाई सांसद का देवर पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंदर सिंह चौहान किसानों के हक पे डाका डालने के लिए फ्री में खाद की थैली ले जाने के लिए पहले 30 थैली ले गया वापस 50 थैली फ्री में लेने आया नहीं दी तो सेल्समैन बेचारे खुमला भाई को इतना मारा की इंदौर हॉस्पिटल में भर्ती है ये भाजपा राज का गुंडा तंत्र है जो भाजपा राज में बढ़ते गुंडा तंत्र को दर्शाती है।
ग्रामीणों में खुशी की लहर, विधायक का जताया आभार —
विद्युत डीपी के शुभारंभ से क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों को नियमित और बेहतर बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा। लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या के समाधान से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुना और समयबद्ध समाधान कराया।
जनप्रतिनिधियों ने सराहे विकास कार्य —
कार्यक्रम में उपस्थित जोबट के नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद (बबलू) डावर ने अपने संबोधन में कहा कि विधायक सेना महेश पटेल द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं और जनसमस्याओं का निरंतर निराकरण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि विधायक गांव-गांव में बिजली, सड़क, तालाब, जल-जंगल-जमीन के मुद्दों को लेकर न सिर्फ जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं, बल्कि विधानसभा में भी मजबूती से आवाज़ उठाती रहती हैं।
कार्यक्रम में वेरसिंह पटेल, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लक्की राठौर, मुकेश रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार (Latest News)
चाइनीज मांझे के विरुद्ध पुलिस का सख्त रवैया
भगवा पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे भोजशाला, 23 जनवरी को हो निर्विध्न पूजा
रक्षक ही बन गए भक्षक, पुलिस ही खुद अपराधी बन जाए तो जनता कहां जाएगी