10/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कुक्षी/धार। (लक्की जाजू ) नगर में लगातार आए दिन चोरियों की वारदातें बढ़ती जा रही है। आनंद चौदस से अभी तक लेकर बाघ नगर मे 5 लाख की चोरियां हो चुकी है।

आज सोमवार तारीख 8 सितम्बर 2025 को सुबह तकरीबन 10:15 बजे बाग में दामोदर मालवी अपनी पान दुकान खोल रहे थे तभी 3 बदमाश आए और 200 का नोट दिया और विमल मांगी तो दामोदर मालवी दुकान में विमल का पैकेट लेने के लिए बोलै अंदर से लाकर देता हु इतना कह कर बस पैकेट लाये ही थे। तब तक तीनों बदमाश 70,000₹ का भरा बैग उठाकर रफूचक्कर हो गए।

बाघ के व्यापारियों में चोरो का डर बना हुआ है। शिकायत करने पर पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची। कार्यवाही प्रचलन में हे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी