धार। शहर में चिकित्सा सेवा की ओर अग्रसर धारेश्वर हॉस्पिटल एकमात्र जिले का ऐसा चिकित्सालय है, जहां पर शांति और स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है।
शहर के बीचो-बीच स्थित धारेश्वर हॉस्पिटल में नई अत्याधुनिक तकनीक एवं प्रशिक्षित डॉक्टरो के द्वारा मरीज का उपचार किया जाता है। धारेश्वर हॉस्पिटल में समस्त सुविधाएं उपलब्ध हैं, सोनोग्राफी से लेकर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा पैथोलॉजी एवं उपचार जारी है।
मुख्य बात यह है कि आज के समय में चिकित्सालय में देखा जाए तो काफी भीड़भाड़ होने के कारण साफ सफाई एवं स्वच्छ माहौल मरीजों एवं उनके साथ रहने वाले परिजनों को नहीं मिल पाता है। इसका धारेश्वर हॉस्पिटल में विशेष ध्यान रखा जाता है।
हॉस्पिटल में जहां एक और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है, वहीं मरीजो के परिजनों के लिए भी स्वच्छ साफ एवं वातानुकूलित माहौल उपलब्ध हैं। अस्पताल में प्राइवेट रूम के आमने-सामने भी काफी स्पेस होने के कारण अस्पताल परिसर में कोलाहल नहीं होता है, साथ ही मरीजों एवं परिजनों को बिल्कुल शांति सौहार्द जैसा माहौल प्राप्त होता है।
ताजा समाचार (Latest News)
अवैध सट्टे का संचालन जोरो से चल रहा, वायरल वीडियो से खुली पोल
इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी नहीं समझ रहे पटाखा व्यापारी, प्रसाशन को बड़े हादसे का इंतजार
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी