25/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

डायल 112 के सैनिक पर पुलिस ने NCR दर्ज की, गाली गलौज मारपीट एवं धमकी देने का मामला।

सरदारपुर/धार। राजोद थाना क्षेत्र के बरमंडल में जमीनी रास्ते के विवाद को लेकर गाली-गलौज और मारपीट की धमकी का मामला सामने आया है। राजोद पुलिस ने इस संबंध में गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज कर ली है।

आपको बता दें कि यह मामला बरमंडल गांव के निवासी देवीलाल मारु का है जिसने 100 डायल पर कार्यरत सैनिक बरममंडल निवासी गोवर्धन मारु पर एनसीआर दर्ज करवाइ। पुलिस ने जांच शुरू की है।

देवीलाल मारु ने आरोप लगाया है कि बुधवार करीबन 10.30 बीजे गांव के गोवर्धन मारु ने जमीन के रास्ते को लेकर उनके साथ गाली-गलौज की मारपीट की एवं मारने की धमकी दी।

पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी गोर्वधन मारु के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

उक्त मामले में थाना प्रभारी राजौद से संपर्क करना चाहा किन्तु उन्होंने फोन नहीं उठाया।

मीडिया प्रतिनिधि ने गोवर्धन मारु से उनका पक्ष जानने हेतु संपर्क किया तो उन्होंने आरोप निराधार बताया और अखबार में खबर नहीं छापने की बात कही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!