09/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The relationship was tarnished, the daughter-in-law kept beating her mother-in-law until she died

The relationship was tarnished, the daughter-in-law kept beating her mother-in-law until she died

रिश्ते को किया कलंकित, बहू सास को तब तक मारती रही जब तक मौत नहीं हो गई

सास को खींचकर टायलेट में ले गई बहू, वहां रखा पत्थर सिर पर बार-बार मारकर ले ली जान।

इंदौर। सोनम द्वारा पति राजा की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बहू द्वारा सास की हत्या का मामला सामने आ गया। रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना ने एक बार फिर इंदौर को शर्मशार कर दिया है।

बहू ने सास के सिर पर पत्थरों से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 47 वर्षीय गोमती पत्नी कौशल चौधरी निवासी शीतल नगर का रविवार शाम करीब सात बजे बहू 25 वर्षीय नेहा पत्नी संदीप से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

तब तक सिर पर मारती रही जब तक मौत नहीं हो गई —

विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि गुस्से में बहू अपनी सास को खींचकर शौचालय में ले गई और वहां रखे पत्थर से उनके सिर पर कई वार कर दिए। बहू सिर पर गुस्से में तब तक वार करती रही, जब तक उसकी जान नहीं चली गई।

घटना के बाद पति और बेटा घर पहुंचे तो शौचालय में गोमती लहुलहान पड़ी हुई थी, पुलिस को सूचना देकर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित बहू को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि नेहा और संदीप की शादी एक वर्ष पहले हुई थी।

सास बोलती थी, बच्चों को खा जाएगी —

संदीप मजदूरी करता है। नेहा ने बताया कि सास गोमती उसे बार-बार ताने मारती थी। कहती थी कि बच्चों को खा जाएगी, उन्हें कभी खुश नहीं रहने देगी। इस कारण रोजाना विवाद होते थे।

तानों से परेशान हो गई थी। शाम को विवाद के बाद झूमाझटकी हुई। फिर शौचालय में रखे पत्थर से वार कर दिया। पुलिस ने बताया कि नेहा ज्यादा बात नहीं कर पा रही है। उसकी मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं है। घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

सुबह ही शिकायत लेकर पहुंची थी —

परिवार का आरोप है कि रविवार सुबह ही गोमती अपनी बहू की शिकायत लेकर थाने पर पहुंची थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। आठ दिन पहले भी वह शिकायत लेकर पहुंची थी। मगर पारिवारिक मामला कहकर पुलिस ने वापस भेज दिया था। पुलिस का कहना है कि थाने में शिकायत नहीं आई।

गर्दन पर भी मिले निशान —

बताया जा रहा है कि गोमती के गले पर भी निशान मिले हैं। आशंका है कि नेहा ने पहले गला घोंटकर मारने का प्रयास किया होगा। इसके बाद उसने शौचालय में ले जाकर पत्थर से हमला किया। स्वजन ने बताया कि गोमती और नेहा के बीच विवाद चल रहा था।

इसके चलते शनिवार को नेहा ने छत पर जाकर आत्महत्या की भी कोशिश की थी। वह बार-बार परिवार के सदस्यों को आत्महत्या करने की धमकी देती थी। इस पर भोपाल स्थित नेहा के मायके में फोन लगाकर उसे लेकर जाने की बात कही थी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!