09/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

रात में चोरों ने मोटर वाइंडिंग की दुकान में सेंधमारी, 2 लाख से अधिक का सामान चुराया।

नालछा/धार। (विवेक शर्मा) नगर के एम.के. मोटर वाइंडिंग की दुकान, जो महेंद्र कुशवाहा की है, में शनिवार रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच अज्ञात चोरों ने पीछे की चद्दर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

दुकानदार महेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वह रात करीब 10:30 बजे धार से वायर का नया माल लाकर दुकान में रखकर घर चला गया था। सुबह जब वह दुकान पहुंचा, तो पीछे की चद्दर टूटी मिली और करीब ₹2 लाख से अधिक का वायर गायब था।

सीसीटीवी फुटेज में एक चोर रात 2 से 3 बजे के बीच दुकान में घुसता दिखाई दिया। उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए एक थैली मुंह पर पहन ली और इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर कैमरे बंद कर दिए। इसके बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

जिस तरीके से चोरी की गई, उससे प्रतीत होता है कि यह किसी आदतन चोर की हरकत है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। SDOP मोनिका सिंह और थाना प्रभारी कैलाश बारिया ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने के निर्देश दिए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!