15/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

बदनावर/धार। कहने को तो पूरे जिले में जुआ-सट्टा बंद है, लेकिन फिर भी दबे छुपे कई क्षेत्रों में चल रहा है, इसमें कहीं ना कहीं पुलिस की मिली भगत भी शामिल है। ऐसा ही एक मामला नागदा क्षेत्र में एक विख्यात सटोरिया है जो की कई समय से पुलिस कर्मचारियों की मिली भगत से नागदा क्षेत्र में लगातार सट्टा संचालित कर रहा था। कानून थाना प्रभारी के तबादले के बाद प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई, जिसमें कानून के विख्यात सटोरिये को धर दबोचा।

कानवन थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत की टीम द्वारा धार फाटा माकनी में दबिश देकर आरोपी

(1) रितेश भट्टा पिता गोविन्द भट्टा जाति तेली उम्र 28 साल निवासी ग्राम माकनी थाना कानवन,
(2) दीपक पिता अमृतलाल पांचाल जाति सुतार उम्र 29 साल निवासी माकनी थाना कानवन,
(3) प्रदीप पिता मोहनदास बैरागी उम्र 38 साल निवासी ग्राम माकनी थाना कानवन,
(4) दिनेश पिता करणसिंह बागरी उम्र 28 साल निवासी माकनी थाना कानवन जिला धार,

इन लोगों की धर पकङ कर अवैध सट्टा खेलने के प्रकरण में गिरफ्तार कर नगद 53,390 रुपये सट्टा रकम, 22 सट्टा डायरिया एवं कुल 5 मोबाईल किमती 1,80,000 रुपये के जप्त किये गये।

थाना प्रभारी गगन हनवत एवं उनकी टीम द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में जुआरी, सटोरियों की धरपकङ कर उक्त गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है,

उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!