01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

एमपी बोर्ड 12वीं फेल छात्रों के लिए आगे यह मौका, जानिए साल के कैसे बर्बाद होने से बचा सकते हैं।

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में इस वर्ष 14.48% नियमित परीक्षार्थी तथा 26.48% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे है।

मेरिट लिस्ट में कला (मानविकी संकाय) के 26 परीक्षार्थी, विज्ञान (गणित) संकाय के 35 परीक्षार्थी, विज्ञान (जीव विज्ञान) संकाय के 53 परीक्षार्थी, वाणिज्य संकाय के 34 परीक्षार्थी और कृषि संकाय के 8 परीक्षार्थी शामिल रहे।

कुल 6,01,951 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं, इनमें 3,18,743 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 1,29,472 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और 502 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार कुल 2,48,807 परीक्षार्थी सफल हुए है जिनका परीक्षाफल 74.48% कहा है।

इस बार पूरक परीक्षा नहीं, बल्कि मिलेगा दूसरा मौका —

एमबी बोर्ड द्वारा इस वर्ष से पूरक परीक्षा के स्थान पर द्वितीय अवसर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे छात्र जो मण्डल की प्रथम परीक्षा में एक या अधिक विषयों में अनुपस्थित रहे थे या अनुत्तीर्ण रहे हो, द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।

इसके अलावा जो स्टूडेंट्स अपने परिणाम में सुधार करना चाहते हैं, वो भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। परीक्षार्थियों का प्रथम एवं द्वितीय अवसर में से जो भी श्रेष्ठ परिणाम होगा, वह अंतिम रूप से मान्य रहेगा। द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 07.05.2025 से 21.06.2025 रात 12 बजे तक एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से भरे जा सकेंगे।

द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा की अंकसूची जारी नहीं की जाएगी। द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की मूल अंकसूची जारी होने तक डिजीलॉकर के माध्यम से अपनी अंकसूची की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

द्वितीय अवसर का परीक्षाफल घोषित होने पर ऐसे परीक्षार्थियों को अंकसूची जारी की जाएगी। द्वितीय अवसर परीक्षा का आयोजन दिनांक 17.06.2025 से 05.07.2025 तक किया जाएगा।

पुनर्गणना एवं उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने हेतु परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि 06.05.2025 से 15.05.2025 रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल से किए जा सकते हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी