30/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

इंदौर के बेटमा में होली की ड्यूटी कर रहे टीआई संजय पाठक की हार्ट अटैक से मौत, मुख्‍यमंत्री और डीजीपी ने किया शोक प्रकट।

बेटमा/इंदौर। होली के दिन टीआई संजय पाठक का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह बेटमा में होली की स्पेशल ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया लेकिन उन्‍हें बचाया ना जा सका। वे इंदौर रेंज आईजी कार्यालय में पदस्‍थ थे। होली के दिन वे इंदौर ग्रामीण जोन में ड्यूटी कर रहे थे। मुख्‍यमंत्री मोहन यादव और डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके यह जानकारी दी और अपनी ओर से श्रद्धांजलि भी प्रकट की।

मुख्‍यमंत्री ने पोस्‍ट करके दी श्रद्धांजलि —

सीएम ने लिखा कि, इंदौर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बेटमा में ड्यूटी पर तैनात कर्तव्यनिष्ठ म.प्र पुलिस निरीक्षक श्री संजय पाठक की हृदयाघात से असामयिक मृत्यु का अत्यंत ही दुखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

कर्तव्य निर्वहन करते हुए जनसेवा के प्रति आपका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। शोक की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है।

परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति!

TI on special duty for Holi dies of heart attack

डीजीपी ने यह लिखा —

अपनी पोस्‍ट में डीजीपी ने लिखा कि, इंदौर ग्रामीण जोन में आज होली त्यौहार ड्यूटी के दौरान बेटमा में निरीक्षक श्री संजय पाठक को हार्ट अटैक आया था, दुर्भाग्य से उनका देहावसान हो गया…विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति..। भोपाल के रहने वाले संजय पाठक 1988 बैच के अधिकारी थे।

दिवंगत श्री पाठक भोपाल के रहने वाले थे —

  • इंदौर के कई थानों में वो पदस्थ रह चुके थे।
  • उनके पिता भोपाल के भेल में रहे हैं।
  • इंदौर में वे साउथ तुकोगंज में रहते थे।
  • परिवार में उनकी 2 बेटियां हैं।
  • बड़ी बेटी सुरभि पाठक है जो कि नेशनल शूटर हैं।
  • उनकी पत्‍नी हाउस वाइफ हैं।
  • वे जूडो कराटे में भी ब्लैक बेल्ट थे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी