madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Tourism friendly police deployed for better convenience and security of tourists

Tourism friendly police deployed for better convenience and security of tourists

पर्यटकों की बेहतर सुविधा और सुरक्षा में पर्यटन मित्र पुलिस तैनात

धार। विश्व पर्यटन नगरी मांडव मे पर्यटको को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिले इस उद्देश्य से SP धार ने पर्यटन मित्र पुलिस मोबाइल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मांडव पर्यटन चौकी की रंगाई पुताई, बल वृद्धि और मोटर सायकल देकर और अधिक प्रभावी बनाया गया हैं। कार्यक्रम मे पौधरोपण किया गया तथा पर्यटको की सुरक्षा और बेहतर सुविधा क़े लिए पुलिस स्टॉफ, स्थानीय शॉप कीपर और जन सामान्य को शपथ दिलाई गयी।

कार्यक्रम मे सह अतिथि क़े रूप मे नरसिंघ दास जी महाराज मांडव मंदिर महंत जी, जिला पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक पुरषोत्तम विश्नोई सांथ ही धामनोद SDOP मोनिका सिंह उपस्थित रही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी