नकली पुलिसकर्मी बनकर घूम रहीं दो लड़कियां गिरफ्तार, लाड़ली पथ पर कर रही थीं शिकार की तलाश।
रीवा। रीवा में नकली एसआई और आरक्षक बनकर शहर में घूम रहीं दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार रात ये दोनों लड़कियां पुलिस की वर्दी पहनकर लाड़ली पथ पर घूम रही थीं और लोगों पर धाक जमा रही थीं। गतिविधियां संदिग्ध लगने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इन्हें पकड़ा गया। वहीं उनकी मदद कर रहा साथी युवक मौके से फरार हो गया।
दो दिन से वर्दी में घूम रही थीं ये दोनों लड़कियां
सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि ये युवतियां बीते दो दिनों से पुलिसकर्मी की वर्दी में करहिया इलाके में लाड़ली लक्ष्मी पथ पर घूम रही थीं और वर्दी का दुरुपयोग कर ठगी का प्रयास कर रही थीं। इनकी हरकतें संदिग्ध लगने पर एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस और कोड रेड टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में सामने आए तथ्य
प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये युवतियां वर्दी पहनकर लोगों को धमकाकर उनसे पैसे वसूल रही थीं। एक युवक भी उनके साथ था, जो युवतियों की मदद कर रहा था। पुलिस के पहुंचते ही युवक मौके से फरार हो गया। फिलहाल दोनों को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये युवतियां कितने समय से यह काम कर रही थीं।
साभार – नईदुनिया।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?