01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Unique punishment in case of love jihad, student accused of molesting a minor beaten up, forced to say 'Love jihad is a sin' by keeping slippers on his head

Unique punishment in case of love jihad, student accused of molesting a minor beaten up, forced to say 'Love jihad is a sin' by keeping slippers on his head

लव जिहाद के मामले में अनोखी सजा, नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी छात्र को पीटा, सिर पर चप्पल रख कर बुलवाया ‘लव जिहाद पाप है’

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी छात्र को पीटा, सिर पर चप्पल रख कर बुलवाया ‘लव जिहाद पाप है’… एमपी के शुजालपुर का मामला।

शुजालपुर/शाजापुर। शुजालपुर में एक छात्र के सिर पर चप्पल रखवाने और उससे माफी मंगवाने का मामला सामने आया है। वीडियो में लड़का बोल रहा रहा कि लव जिहाद पाप है।

वीडियो शुजालपुर सिटी स्थित एक कैफे का बताया जा रहा है। लड़की के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग छात्र पर एससी एसटी, एक्ट पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने बच्चे को न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे फिलहाल छोड़ दिया गया है।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, लड़की से मिलने आया था —

नाबालिग लड़का 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की के साथ बैठा था। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और लड़के के साथ मारपीट की। लड़की ने बताया कि वह यहां किसी काम से आई थी।

शुजालपुर सिटी थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि लड़की राजगढ़ जिले के एक गांव की रहने वाली है। उसकी 9वीं के छात्र से एक साल से दोस्ती थी। इस बीच, लड़की के परिजन के बयान भी सामने आए हैं।

लड़की के भाई ने पुलिस को बताया है कि इंस्टाग्राम पर उसकी बहन की दोस्ती लड़के से हुई थी। वह 40 किलोमीटर दूर सारंगपुर जाकर लड़की से मिला। वहां उसके साथ कुछ फोटो खींच लिए।

बाद में जब लड़की ने दोस्ती खत्म करना चाही तो आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। वह लड़की को कैफे ले गया और फिर दोनों टेबल पर बैठे। लड़की बार-बार फोटो डिलीट करने के लिए कहती रही, तभी लड़के ने लड़की का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की।

लड़की के परिजन का आरोप है कि वह लड़की को परेशान कर रहा था। फोटो डिलीट करने को कहा, लेकिन वह धमकी दे रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी