madhyabharatlive

Sach Ke Sath

हर घर तिरंगा अभियान के साथ 78 व स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

धार। (इब्राहिम बोहरा केशूर) इस 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी बड़े जोश और जुनून के साथ स्वतंत्रता दिवस को एक त्यौहार की तरह मना रहे हैं।

जहां एक और हर घर तिरंगा अभियान बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं सभी पुलिस थानों शहित शहरों एवं ग्रामीण अंचलों में तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही हैं।

ईसी कड़ी में धार जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन एवं आम नागरिकों के साथ वाहन रैलीयां निकाली गई।

आपको बता दें कि जिले के अनुभाग बदनावर अनुभाग के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना सादलपुर में भी समस्त पुलिस स्टाफ के द्वारा निरीक्षक सविता चौधरी के सानिध्य में वाहन रैली सादलपुर थाना क्षेत्र से केशूर गांव होती हुई पुनः सादलपुर थाना क्षेत्र पहुंची।

Vehicle rally organized with traffic rules and safety

सुरक्षा सर्वोपरि का विशेष ध्यान —

हर्षो उल्लास के साथ मनाए जा रहे तिरंगा अभियान के साथ वाहन रेलिया भी निकाली जा रही है। सादुलपुर थाना क्षेत्र में वाहन रैली में विशेष बात यह रही की थाना प्रभारी सविता चौधरी ने यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा के मध्य नजर वाहन रेली के दौरान सभी को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने का आग्रह किया और सभी पुलिसकर्मियों सहित वाहन रैली में सम्मिलित गणमान्य नागरिको द्वारा हेलमेट पहनकर वाहन रैली निकाली गई।

थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि जिला पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागी अधिकारी पुलिस महोदय के मार्गदर्शन में वाहन रैली थाना सादलपुर के द्वारा निकाली गई। जिसमें सुरक्षा के मध्य नजर हेलमेट पहनने पर विशेष ध्यान दिया गया। थाना प्रभारी सविता चौधरी सादलपुर।

Vehicle rally organized with traffic rules and safety

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी