18/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

केसूर/धार। (इब्राहिम बोहरा) दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से आसपास क्षेत्र में जल भराव की स्थिति निर्मित होती जा रही है। वहीं बात अगर धार जिले की केसूर की की जाए तो वहां पर अत्यधिक जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। जिससे कई घरों में पानी घुस गया साथ ही कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ और कई लोगों को आर्थिक नुकसान का भी सामना उठाना पड़ रहा है।

आपको बता दे की केसूर क्षेत्र में बाघेड़ी नदी का पानी भी उफान पर है, जिसके चलते आसपास के ग्रामीण क्षेत्र एवं रहवासी इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। बात अगर केसूर नगर की की जाए तो नगर के अंदर करीब 3 से 4 फीट तक पानी सड़कों पर नजर आया। 

केसूर क्षेत्र के अंतर्गत कई दुकानों और घरों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि आसपास क्षेत्र में बने हुए मकान के द्वारा पानी की निकासी नहीं बनाई गई। ग्राम पंचायत की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिसमें पानी की निकासी नहीं होने के कारण अत्यधिक जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!