21/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

What happened that the police station in-charge is constantly in the news?

What happened that the police station in-charge is constantly in the news?

आखिर ऐसा क्या हुआ की थाना प्रभारी लगातार चर्चा में बने हुए हैं

DGP कैलाश मकवाणा ने थाना प्रभारी धामनोद प्रवीण ठाकरे की सराहना की।

हाल ही में धार जिले के ग्राम भैंसोला में PM की VVIP ड्यूटी के दौरान TI ने दिखाई थी संवेदनशीलता।

धार। जिले के धामनोद थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने विकलांग व्यक्ति को अपनी गोद में उठाकर सुरक्षित पहुँचाया था गाड़ी तक। इस मानवीय पहल के वीडियो और फोटो भी तेजी से सोशल मीडिया पर खूब हुए हैं वायरल।

प्रदेश के DGP कैलाश मकवाणा ने थाना प्रभारी के इस संवेदनशील और प्रशंसनीय कार्य की सराहना कर किया उत्साहवर्धन।

आपको बता दें कि श्री मकवाणा ने ठाकरे के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें नगद 5000 पुरस्कार की घोषणा की है।

गौरतलब है कि DGP श्री मकवाणा लगातार प्रदेश के उन सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, जो कर्तव्य के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी देते हैं प्राथमिकता।

दरअसल यह मामला 17 सितंबर को धार जिले की बदनावर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम भैसोला में पीएम मित्र पार्क के उद्घाटन में ड्यूटी दे रहे प्रवीण ठाकरे का है। जब उनके द्वारा जब देखा गया कि एक विकलांग व्यक्ति सभा स्थल से बाहर निकालने के लिए कवायत कर रहा है, तब श्री ठाकरे द्वारा उस विकलांग की मदद करते हुए उसे अपनी गोदी में उठाकर सकुशल उसके वाहन तक पहुंचाया गया।

वहां मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने इस सराहनीय कार्य का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब यह बात मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाणा को पता चली तब उन्होंने धामनोद थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे को 5000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने का ऐलान किया साथ ही उन्होंने सराहना की की ऐसे मानवीयता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों की लगातार विभाग को आवश्यकता है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी