सरदारपुर/धार। सम्पादक:- जितेंद्र जैन, शिक्षा विभाग और पालकों के बीच समन्वय बनाने वाले संगठन पालक महासंघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा व प्रदेश संगठन के आदेशानुसार, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इंदौर संभाग प्रभारी, संजीव वैद्य जिला अध्यक्ष, प्रेम सिंह सोलंकी की अनुशंसा एवं प्रदेश कार्यकारिणी की सहमति पर धार जिले की तहसील सरदारपुर में तहसील सचिव पद पर दसई के मुकेश पाटीदार (रत्ता काना वाला) को नियुक्त किया गया है।
मुकेश पाटीदार वर्तमान में कई वर्षों से महाकाली वृक्षारोपण समिति, खेल एवं पर्यावरण विकास समिति सहित क्षेत्र के अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं।
उक्त नियुक्ति के अवसर पर मुकेश पाटीदार ने कहा की मैं शिक्षा के क्षेत्र में भी बच्चों एवं अभिभावकों के हितों की आवाज बन कर संगठन को गति प्रदान करता रहूंगा। इस नियुक्ति पर प्रदेश कार्यकारिणी सहित सहयोगी, ईष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं दी गई।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना