धार। एक ओर जहाँ पुलिस अधीक्षक धार द्वारा लगातार सामुदायिक पुलि अंतर्गत खाटला बैठक के माध्यम से सिकलीगर समुदाय को अवैध आर्क्स हथियार निर्माण व तस्करी के कार्य को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु प्रयास किए जा रहे है।
वही उक्त अवैध फायर आर्म्स के निर्माण व उसकी तस्करी में संलिप्त स अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही भी लगातार की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 20.06.2025 को धार पुलिस टीम ने थाना गंधवानी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बारिया में सतपालसिंह पिता भगतसिंह चावला निवासी ग्राम बारिया को अवैध हथियारों का निर्माण करते हुए पकड़ा।
सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर श्रीमति अनु बेनीवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक प्रवीण ठाकरे व सायबर शाखा प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम बारिया में संदेही सतपालसिंह चावला सिकलीगर के घर पर दबिश दी गई।
घर की तलाशी लेते सतपालसिंह के घर के अंदर एक कागज के गत्ते के डब्बे में छिपाकर रखे 13 नग अवैध 12 बोर के देशी कट्टे व घर के आगे वाले कमरे की तलाशी लेते अवैध हथियार बनाने का कच्चा माल लोहे की चद्दर, लोहे के पाईप, छोटे बडे स्क्रू, हथोडी, कटर मशीन, ड्रील मशीन, एक हाथ भट्टी, लोहे का पंखा, ग्लाईण्डर मशीन, लोहे की संडासी आदि मिले जिन्हे विधिवत जप्त कर आरोपी सतपालसिंह के विरूद्ध थाना गंधवानी में अपराध क्रमांक 193/2025 धारा 25(1)(a), 25(1-A), 25(1-AA) आर्म्स एक्ट का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्यवाही- आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक प्रवीण ठाकरे, सउनि सउनि दिवाकर बैस, आर. विक्रम, म.आर. किरण, सै. भावसिंह व सायबर शाखा प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाव बलराम भंवर, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, प्रआर, विजय सिंह भाटी, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. सिंह राजपूत, आर, रोहित नरगावे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?