30/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

ठेके पर शराब की बोतल खरीदने में ‘ठगे’ गए DM साहब! फिर लिया एक्शन। 

देहरादून/उत्तराखंड। बिना किसी स्टाफ के खुद कार चलाकर जिलाधिकारी सविन बंसल एक ठेके पर पहुंचे और सामान्य खरीदार की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी। उन्होंने McDowell’s की बोतल खरीदी, जिसका निर्धारित मूल्य 660 रुपये था, जबकि उनसे 680 रुपये वसूले गए।

देहरादून शहर में शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग और अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वयं छानबीन का निर्णय लिया। बिना किसी स्टाफ के खुद कार चलाकर जिलाधिकारी एक ठेके पर पहुंचे और सामान्य खरीदार की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी। उन्होंने McDowell’s की बोतल खरीदी, जिसका निर्धारित मूल्य 660 रुपये था, लेकिन उनसे 680 रुपये वसूले गए।

यह घटना जैसे ही प्रशासन के सामने आई, शहर के शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जनपद में बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की गई। उप-जिलाधिकारी हरी गिरी ने चूना भट्टा स्थित शराब की दुकान पर छापा मारा, जहां ओवर रेटिंग और कई अनियमितताएं पाई गईं। एक ग्राहक को 200 रुपये की बीयर की बोतल 210 रुपये में बेची गई, जो निर्धारित मूल्य से 10 रुपये अधिक थी।

प्रशासन के अनुसार, दुकान के मेनेजर ने लिखित में स्वीकार किया कि उनसे गलती हो गई और आगे ऐसा नहीं होगा। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि रेट लिस्ट सही स्थान पर चस्पा नहीं थी, जिससे उपभोक्ताओं को कीमतें स्पष्ट नहीं दिख रही थीं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Subscribe