सुपोषित भारत, समर्थ भारत एवं भारत माता की जय के नारों के साथ गूँज उठा राजवाड़ा।
लगभग 1500 से अधिक की संख्या में जनमानस ने की भागीदारी।
इंदौर। (संतोष अग्रवाल- संभागीय ब्यूरो) हमारे देश में समाज के सभी वर्गों में सुपोषण के विषय की महत्ता व आवश्यकता को समझते हुए राष्ट्रीय सेवा भारती ने राष्ट्रीय स्तर पर 1 से 30 सितम्बर 2024 तक सुपोषण सप्ताह मनाना निश्चित किया। “सर्वे भवन्तु सुखिनः” के ध्येय वाक्य को साकार करते हुए सेवा भारती के असंख्य कार्यकर्ता विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से सतत समाज व राष्ट्र के उत्थान में प्रयासरत हैं। “सुपोषण जागरूकता अभियान” भी राष्ट्रीय सेवाभारती का ही उपक्रम है। जिसके अंतर्गत इन्दौर महानगर में दिनाँक 22 से 29 सितम्बर 2024 तक सुपोषण सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें कार्य क्षेत्र 353 सेवा बस्तियों के साथ संभ्रांत समाज भी रहेगा।
एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन सैंकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में गुरुवार, दिनाँक 19 सितम्बर को नगर की ऐतिहासिक धरोहर राजवाड़ा पर प्रातः 8 बजे सम्पन्न हुआ।
1 किलोमीटर से अधिक लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण
गत 2 सप्ताह से निरंतर हुई बैठकों एवं टोलियों के निर्माण ने कार्यक्रम की सफलता को साकार किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही सुपोषण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए बनाई गई “मानव श्रृंखला” जिसे उपस्थित बस्तियों से आए जनसमुदाय के साथ-साथ सम्पूर्ण समाज से पधारे गणमान्य नागरिकों ने एक साथ मिलकर निर्मित किया। कुपोषण को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लेकर सर्व धर्म सम भाव को साकार किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय सेवा प्रमुख (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) श्री पराग जी अभ्यंकर ने की।
कुपोषण की नकारात्मकता को सुपोषण की जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है —
पराग जी ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए सुपोषण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने हमारी प्राचीन भोज्य प्रणाली के विषय में ध्यान दिलाते हुए आज की पीढ़ी को उसका अनुसरण करने पर बल दिया।
मंचासीन मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, जिला धार से श्रीमति सावित्री ठाकुर रही। साथ में माननीय विभाग संघ चालक डॉ. मुकेश जी मोढ़, सेवा भारती मालवा प्रान्त सचिव श्री स्वप्निल जी परख्या एवं सेवा भारती इन्दौर के अध्यक्ष श्री रवि जी भाटिया उपस्थित रहे।
स्वस्थ शरीर-मन-बुद्धि के साथ सम्पूर्ण समाज को आगे ले जाने के विचार के लिए सेवा भारती प्रशंसनीय है —
भारत माता के उद्बोधन के साथ सावित्री जी ने अपना वक्तव्य आरम्भ किया। आपने स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हुए सेवा भारती को धन्यवाद दिया जिसके कारण माँ अहिल्याबाई की नगरी में उनका प्रथम वक्तव्य हुआ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमति अनिता रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम की भूमिका सचिव श्री अशोक जी राठी ने रखी। अंत में आभार कोषाध्यक्ष श्री राजेश जी खंडेलवाल द्वारा प्रकट किया गया।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि श्रीमति सावित्री जी द्वारा माता अहिल्याबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
ट्रेनी सैन्य अधिकारियों के साथ लूट, मारपीट व महिला मित्र से सामूहिक दुष्कर्म
3 साल बाद डिप्टी रेंजर पर FIR… घर में घुसकर महिला से की थी गंदी हरकत, पति को दी मारने की धमकी
लव जिहाद के मामले में अनोखी सजा, नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी छात्र को पीटा, सिर पर चप्पल रख कर बुलवाया ‘लव जिहाद पाप है’