09/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। जिले की कुक्षी तहसील अंतर्गत आने वाले बाग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अपने हौसले बुलंद करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया था, उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला।

आपको बता दे कि यह घटना 3 से 4 दिन पुरानी है बाग थाना अंतर्गत आने वाली डेहरी चौकी की इस घटना में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश चौहान एवं उनके पुलिस कर्मियों पर आपस में झगड़ा कर रहे आरोपियों को समझाईश देने के दौरान हमला कर दिया गया था। जिसमें चौकी प्रभारी जगदीश चौहान घायल हुए हैं।

घटना के बाद पुलिस ने अपनी शक्ति दिखाते हुए और अपराधियों के द्वारा कानून व्यवस्था को चुनौती देने के मामले में सख्त कार्रवाई की, जिसके दौरान अपराधियों को गिरफ्तार कर नगर में जुलूस निकाला गया। अपराधी माफी मांगते नजर आए।

घटना में बताया जा रहा है की चौकी प्रभारी जगदीश चौहान और उनकी टीम क्षेत्र में गस्त कर रही थी, तभी आपस में विवाद कर रहे लोगों को समझाइस देने के लिए पुलिस रुकी तब उन पर बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में चौकी प्रभारी जगदीश चौहान के सिर पर गंभीर चोटे आए हैं जिसके चलते उन्हें बड़वानी के स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर किया गया है। उनके साथ उनके दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी और जुलूस —

पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधियों को कानून का भय दिखाने और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के लिए पुलिस ने नगर में आरोपियों का जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

कानून व्यवस्था की सख्ती —

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान और डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान ने किया। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। इस जुलूस के माध्यम से पुलिस ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि कानून और पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई असामाजिक तत्व इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।

क्षेत्रवासियों ने की पुलिस की प्रशंसा —

इस सख्त कार्रवाई के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की। लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस प्रशासन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने कहा की हमारी प्राथमिकता क्षेत्र की शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। 

इस घटना के बाद पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!

Subscribe