madhyabharatlive

Sach Ke Sath

A bus carrying passengers returning from Kumbh overturned in MP, several injured

MP में कुंभ से लौट रहे यात्रियों की बस पलटी, कई घायल

एमपी में 2 स्थानों पर गुजरात के यात्रियों की बस पलटी, प्रयागराज से लौट रहे थे… इंदौर और मंदसौर में हादसे।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के सिमरोल घाट पर मंगलवार तड़के एक टूरिस्ट बस बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। घायलों को पहले महू के मध्य भारत अस्पताल ले जाया गया, फिर एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार सभी की हालत स्थिर है।

एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4:40 बजे हुआ। तीन बसों का काफिला एक साथ चल रहा था, तभी ड्राइवर मोड़ का सही अंदाजा नहीं लगा सका, जिससे बस पलट गई।

बस में गुजरात के गांधीनगर के यात्री सवार थे, जो कुंभ स्नान के बाद उज्जैन होते हुए ओंकारेश्वर जा रहे थे। बाकी यात्रियों को दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया।

प्रयागराज से लौट रहे गुजरात के यात्रियों की बस पलटी, 30 घायल हुए

इसी तरह, मंगलवार सुबह मंदसौर जिले के ग्राम कुरावन व हरिपुरा के बीच प्रयागराज से गुजरात के वड़ोदरा लौट रहे यात्रियों की बस पलट गई। हादसे में 30 लोग घायल हुए है। सभी का शामगढ़ व आसपास के अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे वड़ोदरा (गुज.) के यात्रियों की बस पलट गई। दुर्घटना मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा व कुरावन के बीच हुई है।

दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि सुबह सुबह चालक को झपकी लगने से दुर्घटना हुई है या तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर या रेलिंग से टकराकर पलट गई। हादसे में 30 लोग घायल हुए है।

शामगढ़ पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर टोल कंपनी व अस्पताल की एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों का उपचार गरोठ, शामगढ़ व अन्य अस्पताल में चल रहा है।

साभार – नईदुनिया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.