15/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

License camp organized by Regional Transport Office (RTO) in the school

License camp organized by Regional Transport Office (RTO) in the school

विद्यालय में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) द्वारा लाइसेंस कैंप आयोजित

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय धार में लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन।

धार। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय धार में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) धार द्वारा कैंप आयोजित किया गया।

केम्प में लगभग 30 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। उक्त 30 विद्यार्थियों में से 20 छात्राओं के लाइसेंस निःशुल्क बनाए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य श्री नीरज अस्थाना, परिवहन विभाग टीम की सदस्य सुश्री खुशी पारया, शिक्षक श्री प्रजापति, कैलाश रामहित, श्री संतोष नारोलिया एवं सुश्री नेहा दुबे की उपस्थिति में हुआ।

विद्यालय एवं टीम का लक्ष्य लगभग 80 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाने का है, जिसे अगले सप्ताह तक पूर्ण किया जाएगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी