28/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। जिला चिकित्सालय परिसर में यात्री प्रतीक्षालय के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला।

मृतक की सूचना जब कोतवाली पुलिस को लगी तब पुलिस ने जिला चिकित्सालय परिसर जाकर मृतक बुजुर्ग के शव को जिला चिकित्सालय की मर्चरी में रखा।

पुलिस द्वारा मैसेज और मृतक व्यक्ति के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कीए जा रहे है ताकि मृतक का कोई परिजन जाकर उक्त वृद्ध मृतक को पहचान कर उसे ले जा सके।

पुलिस ने संपर्क करने के लिए कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक एवं हेड कांस्टेबल के नंबर भी दिए हैं।

उक्त अज्ञात व्यक्ति का शव भोज चिकित्सालय कैंपस यात्री प्रतीक्षालय थाना कोतवाली धार जिला धार में मिला है।

उक्त व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर निम्न नंबरों पर सूचित करें ।

मो.नं.Asi Anil Dawar 95755 47776

H c Vijay patak 88397 14508

H c Gopal 83053 76594

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Subscribe