madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Sad demise of BEO engaged in election work

Sad demise of BEO engaged in election work

निर्वाचन कार्य में संलग्न BEO का दुखद निधन

धार। लोकतंत्र के महापर्व लोक सभा निर्वाचन में अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी का हुआ प्रभु मिलन।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन में गंधवानी क्षेत्र के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुमन वार्ष्णेय जो तिरला विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। गंगवानी क्षेत्र में भ्रमण कर वह रात्रि में अपने धार निवास पर आए थे। मध्य रात्रि करीब 1:30 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ने से उनका दुखद निधन हो गया।

सुमन वार्ष्णेय झाबुआ सहित धार जिले में धार मुख्यालय पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते हुए उनका स्थानांतरण तिरला ब्लॉक में हो गया था। जहां पर वह लगातार अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। निर्वाचन में ड्यूटी के दौरान उन्हें गंदवानी क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर सामग्री वितरण एवं संग्रहण कार्य का दायित्व सोपा गया था। जिसको लेकर वह सभी मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर रात्रि में अपने निवास पर पहुंचे थे।

सुमन वार्ष्णेय का दुखद निधन होने के बाद जिला चिकित्सालय में उनके शव का शव परीक्षण किया गया। उनके परिवारजन पहुंच चुके हैं। एंबुलेंस वाहन की सहायता से उन्हें उनके निज निवाश भोपाल उनके पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा है।

निर्वाचन कार्य में संलग्न बीईओ सुमन कुमार वार्ष्णेय का दुखद निधन हो गया है, उनको मतदान सामग्री वितरण और संग्रहण कार्य का दायित्व सौंपा गया था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने श्री वार्ष्णेय के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.