01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

पड़ोसी बोले-परिवार ने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया।

आलीराजपुर। मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फांसी पर लटके मिले 5 शव। आलीराजपुर जिले में एक साथ पांच शव मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुनेरी के राउडी गांव में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे फांसी पर लटके मिले। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मृतकों की पहचान गुनेरी पंचायत के राउड़ी गांव में रहने वाले राकेश उनकी पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि रिश्तेदारों और गांव के लोगों ने बताया कि राकेश के परिवार ने कभी किसी समस्या का जिक्र नहीं किया। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर संशय बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल, जांच की जा रही है।

परिजनों को हत्या का शक —

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जब स्वजन उनके घर पहुंचे तो पांचों के शव फंदे पर लटके मिले। इसके बाद उन्होंने आस-पास के लोगों और पुलिस को इसकी सूचना दी। इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह का कहना है कि यह परिवार खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठा सकता है, यह हत्या है। पुलिस को इसकी जल्द जांच करना चाहिए।

आपको बता दे की सामूहिक आत्महत्या का मामला आज से 5 साल पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सामने आया था। यहां 30 जून, 2018 को एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या की थी। परिवार के लोगों के शव एक ही कमरे में छत की जाल से लटके मिले थे। इसमें बुजुर्ग महिला और 3 बच्चे भी शामिल थे। आत्महत्या के मामले ने पुलिस समेत तमाम जांच एजेंसियों के कान खड़े कर दिए थे। बाद में मामला अंधभक्ति से जुड़ा निकला।

घटना सोंडवा थाने के गांव रावडी की है। पुलिस के द्वारा जांच जारी है। अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी