धार। मेरे सपनो को एक नई उड़ान मिल गयी, अब मेरी ठहरी हुई सी जिंदगी को पंख लग गए है !! यह सभी दिव्यांग भाई बहन कह रहें थे, कल ज़ब बिरसा मुण्डा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के मोके पर सरकार ने इनको खुशियाँ दी तो यह लोग भाव विभोर हो गए। इनकी खुसी का अंदजा लगाना भी मुमकिन नहीं था।
यह खुशी का माहौल दिव्यांगों के अंदर तब दिखाई दिया जब सभी लोग जनजाति गौरव दिवस की मुख्यमंत्री मोहन यादव से बधाई ले रहे थे। इसी दौरान विभागीय योजनाओं द्वारा दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाली ट्राईसाईकिल भी वितरित की गई।
ट्राईसाईकिल वितरण के बाद जब उनके पास धार के रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम बिश्नोई पहुंचे और विकलांगों के बीच उनकी खुशी में शरीक हुए।
पुरुषोत्तम बिश्नोई ने बताया की मैं भी वहीं ड्यूटी मे था मैं भी शामिल हुआ और सभी विकलांगों से बात की! जो खुशी और इनके जीवन मे होने वाले बदलाव को मेने करीब से महसूस किया वो मैं शब्दो मे बयां नहीं कर सकता! ट्राईसाईकिल मिलने के बाद विकलांगों के चेहरे पर जो खुशी दिखाई दी वह कोई भी व्यक्ति शब्दों में बयां नहीं कर सकता है। ऐसा लग रहा था कुछ समय के लिए उन्हें आसमान में उड़ने के लिए पंख मिल गए।
ताजा समाचार (Latest News)
अवैध सट्टे का संचालन जोरो से चल रहा, वायरल वीडियो से खुली पोल
इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी नहीं समझ रहे पटाखा व्यापारी, प्रसाशन को बड़े हादसे का इंतजार
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी