जावरा के जागनाथ महादेव मंदिर पर गोवंश का कटा हुआ सिर का मुद्दा विधानसभा में उठाया।
जावरा/रतलाम। (जगदीश राठौर) गोवंश वध प्रतिषेध कानून को सख्त बनाया जाकर दोषियों को कड़ी सजा दी जाना चाहिए।जावरा जैसी घटनाओ पर रोकथाम के लिए कड़े रुख अपनाया जाना चाहिए। उक्त बात जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने विधानसभा में चर्चा के दौरान कही।
विधानसभा में गोवंश वध प्रतिषेध विधेयक संशोधन को चर्चा उपरांत पारित किया गया। विधायक डॉ पांडेय ने बीते दिनों जावरा में जागनाथ महादेव शंकर मंदिर के बाहर गोवंश का कटा सिर फेकने से हुए तनाव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह षड्यंत्र योजनाबद्ध ढंग से सोची समझी साजिश रचकर सम्भवतः किया गया है। इसकी सम्पूर्ण जांच कर ऐसे दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए। दोषियों को आजीवन कारावास व मृत्यु दंड तक दिया जाना चाहिए।
पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने अधिनियम पर संशोधन प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि गोवंश अवैध परिवहन के वाहन को जब्त करने का अधिकार रहेगा। आपने विधायक डॉ पांडेय के प्रस्ताव को गम्भीरता से विचार कर कार्यवाही करने की बात कही।
रतलाम जिले में प्रदूषण नियंत्रण हेतु पर्यावरण विभाग द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के प्रश्न पर पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 270 औद्योगिक व अन्य उद्योग से जुड़े संस्थानों, चिकित्सकीय संस्थानों व नगरीय निकायों में प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था की गई है। लेकिन 8 निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमो का उल्लंघन करने एवं घरेलू दूषित जल का समुचित प्रबन्धन नही करने पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति अधिरोपित किया गया।
इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी कचरा निपटान के प्रबंधन किये जायेगे। विधायक डॉ पांडेय ने कहा कि रतलाम जिला अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के समस्त ग्रामो में भी कचरा निपटान हेतु गंभीर कार्यवाही की जाए ताकि बीमारी फैलने का अंदेशा न रहे।
डॉ पांडेय ने रतलाम जिले में वायु के साथ जल प्रदूषण के निरन्तर बढ़ने का विषय उठाते हुए कहा कि भूजल सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार नाइट्रेट की मात्रा 400 मिलीलीटर प्रति लीटर बढ़ गई है। प्रदूषित पानी से निरन्तर बीमारियां फेल रही है। इसका समुचित प्रबन्धन किया जाए।इसके अलावा जावरा विधानसभा क्षेत्र में सादाखेड़ी व पिपलौदा ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरा निपटान के उपाय नही किये जाने से कई दिनों तक कचरा सड़ रहा है।ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। औद्योगिक संस्थानों के निरीक्षण नियमित करने की बात उठाई।जिस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जल प्रदूषण के मामलो को गंभीरता से लिया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व कलेक्टर से रिपोर्ट मंगाई जाएगी।
इसके अलावा रतलाम जिले में 9 नगरीय निकायों से उत्पन्न होने वाले 144 टन सालिड वेस्ट के डिस्पोजल की व्यवस्था पूरी नही है। इसके लिए भोपाल से टीम भेजकर जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मंगाकर समाधान के प्रयास किये जायेंगे। इंदौर में कचरे से खाद बनाई जा रही है, ऐसे ही प्रयास रतलाम में किये जायेंगे।
विधायक डॉ पांडेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजनाओ के निर्माण के दौरान सीमेंट कांक्रीट सड़क क्षतिग्रस्त व विद्युत लाईन बाधित होने का मामला भी उठाया। जिस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 74 पेयजल योजनाओं में से 5 स्थानों पर सीसी सड़क क्षतिग्रस्त, विद्युत लाईन बाधित हुई है। जिस का मरम्मत कार्य किया जा रहा। क्षेत्र में 103 एकल ग्राम नलजल योजनाए,1785 हेंडपंप आधारित पेयजल योजनाएं एव 272 सिंगल फेज मोटर पंप आधारित पेयजल योजनाए स्वीकृत की गई है।
विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के प्रश्न पर मछुआ कल्याण मंत्री नारायण सिंह पंवार ने बताया कि रतलाम जिले में 80 तालाबो में मत्स्य पालन किया जाता है। इसके अलावा 16 सहकारी समितियों के माध्यम से मछली पालन का कार्य किया जा रहा है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
नहीं मानते डॉक्टर नीरज बागडे सरकारी फरमान को, लंबे समय से जिला चिकित्सालय मैं अनुपस्थित
ठेले से प्रसूता और नवजात को पहुंचाया अस्पताल, एम्बुलेंस की बड़ी लापरवाही
जयस ने उठाया था कदम नीरज बागडे और उनके भाई अभिमन्यु के खिलाफ, करवाई थी FIR