madhyabharatlive

Sach Ke Sath

नए DSP साहब तफरी करने आए हैं… थानेदार के केबिन में सुट्टा मारते घुसा युवक और कहा- ऑल फ्रेंड्स, आई एम नॉट ए फेक।

इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाने में एक युवक सुट्टा मारते हुए घुस गया। वह थानेदार के केबिन में गया और फेसबुक लाइव किया। साथ ही कहा कि मैं नया थानेदार हूं। पुलिसकर्मियों से उसने कहा कि मैं नया डीएसपी हूं और तफरी करने आया हूं।

आपको बता दें कि जूनी इंदौर थाने में एक विक्षिप्त युवक फेसबुक लाइव होकर थाना प्रभारी के केबिन में जा घुसा। फिर सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए युवक ने थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन की नेम प्लेट और उनकी खाली कुर्सी दिखाते हुए नज़र आया। वायरल वीडियो में युवक All Friends I Am Not A Fake कहता नजर आ रहा है। केबिन से बाहर निकलने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से खुद को नए डीएसपी होने के बात कह रहा है। फिर कह रहा है डीएसपी साहब तफरी पर आए है।

वायरल वीडियो से मच गया हड़कंप

वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कारवाई करने की बात कहीं है। यह पूरा मामला जूनी इंदौर थाने का है, यहां थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह जादौन के केबिन में घुसे विक्षिप्त युवक ने फेसबुक पर लाइव वीडियो चलाया।

A young man entered the police station saying that DSP sahab has come for a stroll

मैं हूं नया डीएसपी

सिगरटे पीते हुए टीआई के थाने में नहीं होने की बात कहते हुए उनकी खाली कुर्सी दिखाता रहा। इसके बाद वह खुद को डीएसपी साहब बताते हुए थाने से बाहर निकल गया। इस पूरे मामले में वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवक दुष्यंत डावरे को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और उसका उपचार चल रहा है। वहीं, एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कारवाई करने की बात कही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी