10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

मालवा की वेष्णव देवी मन्दिर के गेट की भूमि को बेचा मंत्री सरपंच ने!

जहा बनना था मालवा की वेष्णव देवी मन्दिर का गेट साथ ही लगना था मंदीर की गाथा का बोर्ड उस जमीन को बेचा मोटी रकम में मंत्री व सरपंच ने!

दिगठान/धार। बताया जाता हैं कि दिगठान मे मालवा की वेष्णव देवी जी का प्राचीन मन्दिर है, जिसका निर्माण कार्य करीब 5 करोड़ की लागत से नगर वासी व आसपास के गाव के जनता के माध्यम से किया जा रहा है।

मन्दिर जाने के लिए नगर के मार्ग से जाना पढ़ता है, जिसमे नगर मे ट्रैफ़िक लग जाता है। इसी बीच मन्दिर के पास से निकलता बायपास मार्ग जिसे लेबड़ मानपुर फोर लेंन कहा जाता है, उस पर विधायक निधि के माध्यम से बायपास से मन्दिर तक रोड का कार्य चल रहा है। फोरलेन के जिस जगह से रोड का प्रारंभ हुआ है वहां पर एक भव्य द्वार व मन्दिर की गाथा का भव्य बोर्ड बनाना था। उस जगह का मूरम से भराव भी हो चुका था।

लेकिन ग्राम पंचायत मंत्री गोरीशंकर ओसारी व सरपंच शांता बाई डाबर की मिली भगत के चलते उस जमीन को मोटी रकम ले कर अवेध रूप से बेच दिया गया।

जब नगर की जनता को इस बात का पता चला तो मंत्री व सरपंच के खिलाप रोष देखा गया। और तत्काल शिकायत विधायक महोदय से की गई। जिसके बाद विधायक महोदय द्वारा मंत्री को तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया। बावजूद इसके मंत्री द्वारा एस्टे लेकर वहीं जमे रहने का प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है।

बताया जाता है कि मंत्री व सरपंच की मिली भगत के चलते पंचायत दिगठान मे बड़े बड़े घोटाले हुए हैं। विधायक निधि से बनने वाले मार्ग को भी अधूरा छोड़ कर खाते से रकम निकाल ली गई।

मंत्री गोरीशंकर ओसारी का ट्रांसफर हो गया था लेकिन इस्टे लेकर ट्रांसफर रुकवा लिया गया है।

सरपंच मंत्री के काले कारनामे बहुत ही लम्बे है प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए हजारो रूपये लेना, लेट्रिग् बाथरूम के नाम से राशन पर्ची के नाम से गरीब जनता से पैसे लेना
रोड नाली के नाम से पैसे निकालना ये सब आम बात हो गई है।

अधिकारीयो को भी कई बार सूचना की मगर उन्होंने भी इन लोगो को अंदेखा किया।

जब इस संबंध में मंत्री गौरीशंकर ओसारी से बात की गई तो बताया गया कि उस जमीन पर माता रानी के नाम का एक बोर्ड लगाना है, जो पंचायत द्वारा ठहराव प्रस्ताव के बाद लगाया जाएगा। जब जमीन बेचने के बारे में कहा गया तो उनके द्वारा बताया गया की जमीन नहीं बेची गई है। जमीन पर माताजी का बोर्ड लगाने की कार्यवाही प्रचलित है।। दिग्थान ग्राम पंचायत सचिव गौरी शंकर ओसारी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!