धार। प्रदेश सहित जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दी गई।

जिले में लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश से जिले में हर तरफ नदी नाले व तालाब उफान पर आ चुके हैं। कई मार्ग बंद कर दिए गए हैं। कई जगह पर बिजली के तार टूटने एवं वृक्षों के टूटने से मार्गो पर आवाजाही बंद कर दी गई। वहीं धार शहर में भी निचली बस्तियों में पानी घुस गया है।

धार जिले के ग्राम केशुर में भी बाघेड़ी नदी का पुल ओवरफ्लो होने के कारण आवागमन डायवर्ट किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था हेतु चौकीदार एवं पुलिस जवान को तैनात किया गया है। राजस्व अमला हर तरफ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समझाइए दे रहा है। वही अनुविभागी अधिकारी राजस्व रोशनी पाटीदार ने मौका संभाला हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के डही विकासखंड में ग्राम धरमराय के बड़े पुल पर पानी फिर गया है, जिससे वहां का आवागमन बंद कर दिया गया है। किकरवासा और धरमराय पहुंच मार्ग को पूर्णतः बंद कर दिया गया है।

प्रशासन तथा पुलिस बल मौके पर मौजूद है। ज्यादा पानी वाले स्थानो पर एवं डूब क्षेत्र में SDRF की टीम लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देख रही है। डूब क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
ताजा समाचार (Latest News)
वाटर पार्क में हिंदू युवती से मुस्लिम युवकों ने की छेड़छाड़
मां को कुल्हाड़ी से काटा, बचाने आई बेटी को दौड़ा-दौड़ाकर मारा
सादलपुर दत्तीगांव मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत