madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। प्रेमनगर तिरला के राम मदिर से माता गढ कालिका मंदिर धार तक निकाली गईं चुनरी यात्रा। इस चुनरी यात्रा में महिलाएँ, छोटे बच्चो सहित बालिकाओ ने पैदल नाचते झूमते हुए जय माता जी उद्घोष करते हुए 6 किलोमीटर चलकर माता जी को चुनरी चढाई।

Baba Mitra Mandal took out a huge Chunari Yatra

जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया। साथ में खिचड़ी केले एवं पानी की व्यवस्था की गई थी।

अतुल पंवार परिवार द्वारा सेवफल एवं राजनंदिनी होटल परिवार द्वारा केले वितरण कर स्वागत किया गया।

Baba Mitra Mandal took out a huge Chunari Yatra

यात्रा आयोजक श्याम गोस्वामी ( बाबा ) बताया की अतिथि के रूप में फेमस यूट्यूबर पिन्टू इंदौरी, सरिता रघुवंशी, ऋषि इंदौरी, टकलू इंदौरी, छोटू सोलंकी, सरपंच आरती पटेल, सरपंच जीवन नीनामा, जिला पंचायत सदस्य अजीतपाल चौहान, विजय जावरे, अर्जुन चौधरी, राहुल जायसवाल, अंकित ठाकुर, कमलेश पाटीदार (लाला), वीरेन्द्र पाटीदार, बहादुर सोलंकी, सत्यनारायण पाटीदार, नीलेश यादव, दीपक ठाकुर, बबलू डामरे, राजा नाथ, चंदर मारू,  मोतीराम पटेल, पिन्टू गोस्वामी, शिवा भाभर, नाना कटारे नीरज प्रजापत, हरिओम प्रजापत पिन्टू प्रजापत, राजेश गोयल, पर्वत परमार, मोनू प्रजापत, श्याम वर्मा, इलू दरबार, तिरला थाना स्टाप आदि मित्रगण का सराहनीय योगदान रहा। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी