विश्व योग-संगीत दिवस के अवसर पर शासकीय ललित कला महाविद्यालय में व्याख्यान व डिमॉन्स्ट्रेशन का आयोजन।
धार। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति संचालनालय भोपाल के सौजन्य से विश्व योग-संगीत दिवस के अवसर पर कला और योग विषय पर आधारित व्याख्यान और डेमोस्ट्रेशन का आयोजन शासकीय ललित महाविद्यालय धार द्वारा आयोजित किया गया। व्याख्यान और डेमोस्ट्रेशन देने के लिये ख्यातिलब्ध चित्रकार व एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर से पधारें डॉ. बलवंत सिंह भदौरिया द्वारा विद्यार्थियों को डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से मार्गदर्शन दिया गया, जिसमें उन्होंने रेखा, रंग संयोजन तथा चित्र तकनीक को विस्तार से डेमोस्ट्रेशन देकर कला की बारीकियां बताई।
विश्व योग – संगीत दिवस, 21 जून को प्रातः 10 बजे शासकीय ललित कला महाविद्यालय, घोड़ा चौपाटी धार में कला के माध्यम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि अतुल कालभवर, जनभागीदारी अध्यक्ष उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्धबोधन में योग जीवन में क्यों आवश्यक है इसे लेकर उन्होंने विस्तार से बताया।
डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से पधारे प्रख्यात चित्रकार व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बलवंत सिंह भदौरिया को मुख्य अतिथि और प्राचार्य द्वारा शॉल, श्री फल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गयाl डॉ. बलवंत सिंह भदौरिया ने अपने व्याख्यान में कहा कि चित्र में ज्ञान, ध्यान और विज्ञान हो तो चित्र और उत्कृष्ट बन जाता है।
योग और कला ये दोनों मानवीय चेतना की दो ऐसी धाराएं हैं, जो अन्ततः आत्मानुभूति, सौन्दर्यबोध और सृजनात्मकता ऊर्जा की एक ही नदी में विलीन हो जाती हैं। योग और कला दोनों जीवन को सजग, सुन्दर और सार्थक बनाने के माध्यम हैं। जब कलाकार योगी हो जाये और योगी कलाकार, तब सृजन एक साधना बन जाती है और साधना सृजन का माध्यम। छात्रों को किस प्रकार नियम, संयम का ध्यान रखना चाहिये इसके बारे में उन्होंने अपने महाविद्यालय के गुरुओं की सीख को भी श्रोताओ से साझा किया। अतिथियों का स्वागत और आभार प्राचार्य, कांति तिर्की ने किया।
इस अवसर पर ललित कला एवं संगीत महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ भूपेंद्र सिंह चौहान, रविन्द्र डोडवे, डॉ. देशराज वशिष्ठ, प्रिया शर्मा, नंदिनी खरमले, पवन तथा महाविद्यालय के वर्तमान और भूतपूर्व छात्र तथा शहर के कलाप्रेमी दर्शक बहुतायन संख्या में उपस्थित रहे। संचालन प्रेम सिंह सिकरवार ने किया।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?