01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Bulldozer action, encroachment removed from the place of riot and stone pelting

Bulldozer action, encroachment removed from the place of riot and stone pelting

बुलडोजर कार्यवाही, उपद्रव और पथराव वाली जगह से अतिक्रमण हटाया

MP के महू में जहां हुआ था उपद्रव और पथराव वहां 100 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए। 

महू/इंदौर। (जीवन आर्य) महू नगर में गुरुवार को कैंटोनमेंट बोर्ड ने दल-बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान 100 से अधिक कच्चे-पक्के अतिक्रमण हटाए। यह कार्रवाई नगर के उन क्षेत्रों में की गई, जहां नौ मार्च की रात भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर निकले जुलूस के दौरान विवाद और उपद्रव हुआ था।

इस दौरान दल के साथ छोटी-मोटी झड़प भी हुई। सुबह 11 बजे छावनी परिषद के अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी व बल के साथ बाजार में पहुंचे। टीम पोकलेन व अन्य मशीनों के साथ धानमंडी चौराहे पर पहुंची।

गुमटियां और कच्ची —

यहां दुकान और मकानों के बाहर लगे शेड, नालियों पर बने ओटले, गुमटियां और कच्ची-पक्की दुकानें तोड़ना शुरू किया। इसके साथ ही गफ्फार होटल मार्ग पर भी एक साथ कार्रवाई जारी थी। मशीनों से अतिक्रमण तोड़े जा रहे थे। इसे देखते हुए कुछ लोग खुद ही अपने शेड व सामान हटाने लगे।

छावनी परिषद की टीम ने 100 से ज्यादा कच्चे-पक्के निर्माण, आटले और मकान-दुकानों के शेड तोड़े। यह कार्रवाई एमजी रोड, नीम गली, गफ्फार होटल, मटन-चिकन मार्केट, पत्ती बाजार, मार्केट चौक पर की गई। इसमें करीब 10 गुमटियां, पांच मकानों के टिनशेड व नालियों पर बने ओटले व अन्य अतिक्रमण तोड़े गए।

Bulldozer action, encroachment removed from the place of riot and stone pelting

यह वही क्षेत्र है जहां पर बीते दिनों उपद्रव के दौरान तोड़फोड़ व पथराव हुआ था। छावनी परिषद इंजीनियर एचएस कालोय, एसडीएम राकेश परमार, तहसीलदार विवेक सोनी, नायब तहसीलदार राधावल्लभ धाकड़, एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी, टीआइ राहुल शर्मा सहित करीब 50 अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए दिया तीन दिन का समय —

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए छावनी परिषद ने 14 मार्च को विज्ञप्ति जारी की थी। इसमें नालियों पर किए अतिक्रमण और यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाने की सूचना जारी की थी। सूचना के बाद गुरुवार को छावनी परिषद एक्शन मोड में आई।

इस दौरान बाजार में कई लोग जमा हुए और अपना अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाने के लिए समय मांगा। इस पर परिषद के इंजीनियर एचएस कालोया से चर्चा की। इसके बाद तीन दिन का समय दिया गया। इसके बाद फिर से प्रशासन दल-बल के साथ सड़कों पर उतरेगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी