30/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Businessmen and retired officers were targeted, lakhs of rupees were extorted by making objectionable videos

Businessmen and retired officers were targeted, lakhs of rupees were extorted by making objectionable videos

कारोबारियों और रिटायर्ड अफसरों को बनाया निशाना, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लाखों रुपये वसूले

इंदौर शहर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लाखों रुपये वसूलने के मामले सामने आए हैं। सेक्स टार्शन गैंग ने डॉक्टर, कारोबारियों और रिटायर्ड अफसरों को अपना निशाना बनाया है। सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो लगाकर ये दोस्ती करते हैं, इसके बाद लोगों को जाल में फंसा लेते हैं।

इंदौर। (प्रदेश एक्सप्रेस) साइबर अपराधियों ने संभ्रांत परिवार के लोगों का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लाखों रुपये वसूल लिए। अश्लील चैटिंग और फोटो वायरल करने की धमकी के कारण कई पीड़ितों ने रुपये गंवाने पर भी शिकायत नहीं की। फिर भी पिछले 11 महीनों में 62 शिकायतें अपराध शाखा पहुंची हैं। पीड़ितों में डॉक्टर, रिटायर अफसर और कारोबारी शामिल हैं। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक पुलिस द्वारा इस संबंध में जागरूकता अभियान और एडवाइजरी जारी की जाती है।

सोशल मीडिया पर लगाते हैं लड़की की फोटो —

इसके बावजूद लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस जाते हैं। राजस्थान, मेवात की गैंग सेक्स टार्शन के जरिए लाखों रुपये वसूल करती है। आरोपित पहले सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर युवती की फोटो लगाते हैं। पीड़ित से दोस्ती कर अश्लील चैटिंग करने लगते हैं। आरोपित पीड़ित का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लेते हैं। इसके बाद आरोपित पीड़ित को वीडियो भेजने की धमकी देकर रुपयों की मांग करते हैं। रुपये न देने पर पुलिस अधिकारी या यूट्यूब कार्यालय का अधिकार बनकर बदनाम करने की धमकी देता है।

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक पिछले 11 महीनों में 62 शिकायतें दर्ज कर पीड़ितों के 10 लाख रुपये ठगने से बचाए हैं। पीड़ितों में शामिल एक डॉक्टर के साथ एक लाख 57 हजार रुपये की ठगी हुई है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी