madhyabharatlive

Sach Ke Sath

किसानों ने हार्वेस्टर से खेली होली, खूब उड़ाया गुलाल

धार। मालवांचल सहित देश भर में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। मालवा में होली का त्योहार पूर्णिमा के दिन से धुरंडी खेलते हुए लोग रंग पंचमी व शीतला सप्तमी तक रंगों की होली खेलते हैं।

वही बात अगर मालवा की, की जाए तो मालवा में होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। होली के त्योहार पर मालवा में कुछ खास देसी तरीके से होली खेली जाती है। जहां कई लोग पानी रंग गुलाल व कीचड़ के साथ होली खेलते हैं।

इस बार एक नया नजारा सामने आया जिसमें ग्रामीण किसानों ने गेहूं काटने की मशीन हार्वेस्टर से होली खेलने का जुगाड़ लगाया।

धार जिला मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव तोरनोद में किसानों ने होली खेलने का एक नया ही जुगाड़ लगाया। जी हां किसानों ने हार्वेस्टर मशीन में सैकड़ो किलो गुलाल डालकर हार्वेस्टर मशीन से पूरे गांव में गुलाल की बारिश की।

ग्रामीणों ने जमकर उत्साह के साथ हार्वेस्टर से गुलाल की होली खेली। हार्वेस्टर के प्रेशर पाइप से गुलाल ऐसे उड़ रहा था जैसे मानो फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार की जा रही हो।

उक्त जानकारी गांव के लखन पटेल द्वारा दी गई।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love